Police चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?

Police चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाए?

यह एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के अपराधिक इतिहास को दर्शाता है ! यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति की खिलाफ कोई गम्भीर अपराध तो नहीं किया है !

पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत होती है ?

  • पहचान का प्रमाण -पहचान के प्रमाण में आप आधार , मतदाता पहचान पत्र ,राशन कार्ड आदि
  • पता का प्रमाण -पते के प्रमाण में निवास प्रमाण पत्र , बिजली बिल की कापी

Police चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत क्या है ?

  • पासपोर्ट के आवेदन की किये पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है
  • सरकारी और निजी नौकरियों में भी चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाता है !
  • और भी कई उद्देश्यों में भी इस दस्तावेज जी जरुरत हो सकती है !

उत्तर प्रदेश में Police चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन कैसे करे ?

आवेदन आप निम्न प्रकार से कर सकते है !

  1. आप अपने सम्बंधित थाने में जाकर आवेदन दे सकते है ! पुलिस आपकी क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच करती है और पात्र पाए जाने पर कुछ दिनों की भीतर आपको प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा ! आप खुद से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है !इसके लिए UP Police Portal पर जाकर e-servers या online application के बिकल्प पर click करे !
  2. up पुलिस के आधिकारिक app का use करके भी आवेदन किया जा सकता है
  3. अप्प का नाम UPCOP है गूगल प्ले स्टोर से आप इस अप्प को DAWNLOAD किया जा सकता है
  • आवेदन करने के लिए आप आप में SIGH UP करने के बाद लॉग इन करेंगे
  • Login करने के बाद service मेनू में जाकर Charecter Certificate(paid service-Rs50) बिकल्प पर क्लिक करे –
  • इसके बाद आवेदन form खुल जायेगा !
  • आवेदन सही से भरकर सबमिट करे !
  • अब आवेदन के शुल्क Rs50 का भुकतान करे !
  • अब आपका आवेदन का process complete हो गया है ! फिर आवेदन के रसीद के साथ अपने जरुरी दस्तावेस लेकर अपने थाने में जमा कर दे !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *