महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी (मनरेगा/NAREGA) योजना भारत सरकार की एक रोजगार योजना है जिसको भारत सरकार द्वारा 5 सितम्बर सन 2005 को लागु किया गया था ! जिसका उद्देश्य प्रति वर्ष भारत के सभी गरीब ग्रामीण परिवार के सदस्यों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना है ! महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी भारत में गरीबी को कम करने और अर्थव्यस्था को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास कर रहा है !
Narega Payment check कैसे करे ?
Narega Payment check करने के लिए आपके पास नरेगा जॉब कार्ड या कार्ड का नंबर उपलब्ध होना चाहिए ! अगर आप के पास जॉब कार्ड या जॉब कार्ड नंबर उपलब्ध नहीं है तो आप निन्म चरणों का अनुशरण करते हुए Narega job card Details प्राप्त कर सकते है !

- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश के नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट https://nregastrep.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?lflag=eng&page=C&state_code=31&Digest=PLNRFb7ryXK0j/N3kcbKFA पर क्लिक करे !
- आप अपने संबंधित जिला ,तहसील और ग्राम पंचायत का चयन करे !
- आप के सामने आपके ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों जिनकी Narega job card बनी हुई की सूची आ जाएगी !
- सूची में आप अपना नाम और Narega job card का details देख सकते है !
- अब आप के पास Narega job card का नंबर उपलब्ध हो गया है इस की मदत से आप Narega Payment check /Narega Payment Details प्राप्त कर सकते है !

Narega Payment check check kaise kare?
नरेगा जॉब कार्ड की details प्राप्त करने के बाद आप नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए PFMS की वेबसाईट https://pfms.nic.in पर जायेगे ! यहाँ आप को dbt स्टेटस का बिकल्प का चयन करना है या आप इस लिंक पर click पर करके आप सीधे DBT STATUS की के सेक्शन पर आ जायेंगे ! यहाँ पर आप नरेगा के विकल्प का कर के JOB कार्ड का नंबर दर्ज करे !

अब आप के पास narega payment details उपलब्ध हो जाएगी ! और यहाँ से आप लाभार्थी के नाम के साथ payment credit दिनांक और जिस भी बैंक में पैसा गया है उस अकाउंट का लास्ट चार नंबर भी देखने को मिल जायेगा !