यह एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के अपराधिक इतिहास को दर्शाता है ! यह प्रमाणित करता है कि व्यक्ति की खिलाफ कोई गम्भीर अपराध तो नहीं किया है !
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेज की जरुरत होती है ?
- पहचान का प्रमाण -पहचान के प्रमाण में आप आधार , मतदाता पहचान पत्र ,राशन कार्ड आदि
- पता का प्रमाण -पते के प्रमाण में निवास प्रमाण पत्र , बिजली बिल की कापी
Police चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत क्या है ?
- पासपोर्ट के आवेदन की किये पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है
- सरकारी और निजी नौकरियों में भी चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाता है !
- और भी कई उद्देश्यों में भी इस दस्तावेज जी जरुरत हो सकती है !
उत्तर प्रदेश में Police चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन कैसे करे ?
आवेदन आप निम्न प्रकार से कर सकते है !
- आप अपने सम्बंधित थाने में जाकर आवेदन दे सकते है ! पुलिस आपकी क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच करती है और पात्र पाए जाने पर कुछ दिनों की भीतर आपको प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा ! आप खुद से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है !इसके लिए UP Police Portal पर जाकर e-servers या online application के बिकल्प पर click करे !
- up पुलिस के आधिकारिक app का use करके भी आवेदन किया जा सकता है
- अप्प का नाम UPCOP है गूगल प्ले स्टोर से आप इस अप्प को DAWNLOAD किया जा सकता है
- आवेदन करने के लिए आप आप में SIGH UP करने के बाद लॉग इन करेंगे
- Login करने के बाद service मेनू में जाकर Charecter Certificate(paid service-Rs50) बिकल्प पर क्लिक करे –
- इसके बाद आवेदन form खुल जायेगा !
- आवेदन सही से भरकर सबमिट करे !
- अब आवेदन के शुल्क Rs50 का भुकतान करे !
- अब आपका आवेदन का process complete हो गया है ! फिर आवेदन के रसीद के साथ अपने जरुरी दस्तावेस लेकर अपने थाने में जमा कर दे !