Pm kisan nidhi ka rajistration no kaise pata kare without otp ke

PM Kisan Nidhi की Registration No बिना OTP के कैसे पता करे ??

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य भारत के सभी किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ! इस योजना के तहत सभी किसानो को 6000 रूपये प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है ! 6000 रूपये को तीन किस्तों के रूप में दी जाती है ! अगर आप भी एक लाभार्थी किसान है तो आप को भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा होगा –

प्रधान मंत्री किसान निधि का आप को पैसा मिल रहा है की नहीं इस को आप कैसे पता करेंगे ?

तो इसके पता करने के लिए आपके पास आपका Pm Kisan Nidhi का ragistration no होना चाहिए !

आप registration no Pm Kisan की अधिकारिक Website https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पर जाकर पता कर सकते है ! लेकिन यहाँ पर किसान के पास उसका ragister mo नंबर उपलब्ध होना चाहिए तभी आप OTP के जरिये registration no प्राप्त कर सकते है अगर आप के पास रजिस्टर मोबाइल न0 नहीं है तो आप registration no नहीं प्राप्त कर सकते है !

बिना OTP के किसान ragistration no कैसे पता करे ?

  • बिना OTP के registration no प्राप्त करने के लिए आन को एक APP Download करना है
  • अप्प को dawnload करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर Pm Kisan Nidhi सर्च करेंगे और app को dawnload कर के install कर लेंगे !
  • इस अप्प को आप link पर click करके dawnload भी कर सकते है !
  • अप्प को open करेंगे तो आप को तीन option देखने को मिलेगा , बिना otp के आधार से ragistration no प्राप्त करने के लिए दुसरे option (Update Mobile Number) क्लिक करेंगे
  • अब आप किसान का आधार संख्या डाल कर ragistration no और Rejister Moblie प्राप्त कर सकते है ! अब आप अपने ragistration no से अपना पैसा चेक कर सकते है !
  • ragistration no मिलने के बाद आप प्रधान मंत्री किसान निधि के अधिकारिक Website में लॉग इन कर status check कर सकते है

Pfms पोर्टल के जरिये किसान निधि का स्टेटस कैसे पता करे ?

  • Pfms की website से भी आप किसान निधि की जानकारी प्राप्त कर सकते है Pfms की पोर्टल पर जाने के बाद आप DBT StatusTracker वाले option पर क्लिक कर के category में PM kisam को choose कर के अपना registration no डालकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ! यहाँ पर आप को kisan के खाते में क़िस्त आने की डेट और खाते में पैसा गया है उस खाते के लास्ट के चार अंक भी दिखने को मिल जाता है !

At least

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *