अगर किसी व्यक्ति ने आप के खिलाफ कोई FIR की है ! और अगर आप उस FIR के बारे में जानना चाहते है !
तो आप उस FIR को आप देख भी सकते है और उसकी कापी को भी Online Dawnload भी कर सकते है !
आज मै आपको इसका पूरा Process बताऊंगा –
- इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन ने एक App को Install करना होगा
- आप गूगल Play open करेंगे app को download करेंगे !
- App का नाम UPCOP है Install करने के बाद इस app में आपको sign up कर लेना है!
- Sigh Up करने के लिए आप को अपना एक मोबाइल no,ईमेल ,और password डालेंगे !
- मोबाइल no पर एक OTP भेजा जायेगा ! OTP डाल कर Sigh Up प्रोसेस को पूरा करेंगे !


- Sigh Up करने के बाद आप को मोबाइल no और पासवर्ड से login करना है !
- लॉग इन करने के बाद आपको fir आप्शन में जाकर View/e-FIR Option पर जाना है ! और सम्बंधित distrct और Police Station चुनना है फिर जिस month में fir की गयी थी उस month के Date को चुनना है !
- इसके बाद आपको उस महीने में दर्ज सभी FIR और Complain करने वाले का नाम दिखाई देगा !


- अब आप उस FIR को देख सकते है और DOWNLAOD कर सकते है !
- एस APP की मदत से आप FIR भी online ही कर सकते है !और भी बहुत से काम जैसे किसी व्यक्ति की चरित्र प्रमाण पत्र ,empoyee वेरिफिकेशन आदि के लिए आवेदन कर सकते है !
- अगर आप video से जरिये जानना चाहते है तो आप link पर click करे !